Bokaro Crime News: बोकारो (Bokaro) जिले में अर्द्धसैनिक बल के ऑफिसर का बॉडीगार्ड बताकर 20 हजार ठगी के आरोपी को हीरापुर पश्चिम वर्द्धमान से गिरफ्तार (Arrest) किया गया है।
उसके पास से विभिन्न अर्द्धसैनिक बलों के वर्दी के साथ टोपी, बेल्ट, कुछ मोबाईल तथा नकदी बरामद किया गया है।
सेक्टर 12 थाना में आयोजित पत्रकार वार्ता में सिटी DSP आलोक रंजन ने यह जानकारी दी।
इस मामले में बारी Cooperative के सब्जी विक्रेता अरुण कुमार प्रसाद के 11 जनवरी को दिए आवेदन के आधार पर सेक्टर- 12 थाना कांड संख्या धारा- 420 भादवि मामला दर्ज हुआ है। आरोपित ने अपराध स्वीकार कर लिया है। आरोपी राजेश रंजन, बांका (Bihar) का रहने वाला है।