Ranchi News: रांची के OTC ग्राउंड में बाइक से हुड़दंग करने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है।
पुलिस ने एक मॉडिफाई बाइक को जब्त किया है। साथ ही एक नाबालिग को पकड़ा है।
इस बाइक को पूरी तरह से मॉडिफाई किया गया है, उक्त गाड़ी किस कंपनी के हैं यह भी पता नहीं चल पा रहा है, जिसमें काफी तेज आवाज वाला साइलेंसर भी लगा हुआ है।
आसपास के लोगों से पुलिस को काफी शिकायत मिल रही थी। इसके बाद पुलिस ने मंगलवार रात यह कार्रवाई की। बाइक को जब्त कर पुलिस पंडरा ओपी ले गई। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।