Ranchi News: उग्रवादी संगठन JJMP के दो सदस्य जल्द ही पुलिस के सामने सरेंडर (Surrender) कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि संगठन के जोनल कमांडर मनोहर पड़हिया उर्फ विमलेश (37 वर्ष) CRPF और झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) के संपर्क में है।
उस पर राज्य सरकार ने 10 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा है।
यह भी पता चल रहा है कि एक सबजोनल रैंक का उग्रवादी कुंदन भुइयां उर्फ दीपक भी पुलिस के संपर्क में है। मनोहर लातेहार जिला के छिपादोहर थाना क्षेत्र के अमुआ टिकर गांव और कुंदन पलामू के पांकी का रहनेवाला है।
मनोहर पूर्व में भाकपा माओवादी संगठन में था। पांच-छह साल रहने के बाद वह JJMP से जुड़ गया था। पलामू और लातेहार जिले में उसे पर कई मामले दर्ज हैं।