Khunti News: जिले के पुलिस अधीक्षक अमन कुमार (Aman Kumar) ने छह थाना प्रभारियों की पदस्थापना की है। विकास कुमार जायसवाल को रनिया थाना प्रभारी बनाया गया है। मुकेश कुमार यादव अड़की के थाना प्रभारी बनाये गये हैं।
जितेंद्र कुमार को कर्रा थाना प्रभारी, आदित्य कुमार को जरियगढ़़ थाना प्रभारी, नायल गोडवीन को मुरहू थाना प्रभारी और शंकर विश्वकर्मा को मारंगहदा थाना (Maranghada Police Station) प्रभारी बनाया गया है। इनके अलावा मणिदीप को मुरहू थाना और बीरबल करमाली को खूंटी थाना भेजा गया है।