हजारीबाग: जिले के कोर्रा थाना में दस लाख रंगदारी मांगने, बुरा परिणाम भुगतने की धमकी देने सहित कई आरोप लगाते हुए हनुमान नगर मंडई निवासी युवक दीप दत्ता के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है।
इसमें कहा है कि वह 2020 से विभिन्न मोबाइल नंबर से लगातार फोन कर धमकी दे रहा है। 10 लाख की रंगदारी मांगता है। मेरा और बच्चों की रेकी भी करता है। रंगदारी नहीं देने पर बुरा परिणाम भुगतने की धमकी भी दे रहा है।
प्राथमिकी में कहा है कि वह कुछ दिन पूर्व देसी कट्टा लेकर मेरे घर पहुंच गया था। तब मैं अपनी ड्यूटी पर था। पत्नी का फोन आने के बाद जब तक मैं ड्यूटी से घर पहुंचा वह फरार हो गया था।
मामला दर्ज करने के बाद कोर्रा थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्रा ने कहा कि त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक के घर में छापामारी की गई लेकिन वह फरार मिला।
इधर बताया गया कि व्याख्याता के द्वारा शिकायत किए जाने के बाद युवक के पिता को भी पुलिस के वरीय पदाधिकारी ने बुधवार को बुला कर घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली थी।
जहां युवक के पिता ने भी अपने पुत्र के बारे में सारे गुनाहों को स्वीकारा और कहा कि वह हाल के दिनों में डिप्रेशन में है। उसने इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी की है। मेरा बेटा मेरे हाथ से बाहर है।