गिरिडीह पुलिस ने महुआ शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया

Central Desk
1 Min Read

Giridih Jamua Police Station Action: गिरिडीह (Giridih ) जिले के जमुआ थाना पुलिस ने गुरुवार को थाना इलाके के बाघमारा गांव में अवैध शराब अड्डे में छापेमारी कर शराब (Liquor) की भट्टियों को ध्वस्त किया।

हालांकि इस दौरान शराब के धंधेबाज फरार हो गये थे। लेकिन DSP सह थाना प्रभारी नीलम कुजूर के नेतृत्व में पुलिस ने धंधेबाज के अड्डे से 17 ड्राम जावा महुआ और करीब सौ लीटर शराब को मौके पर नष्ट कर दिया।

जानकारी के अनुसार DSP Neelam Kujur को मिले गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की अहले सुबह पुलिस ने कार्रवाई की।

Share This Article