मेदिनीनगर: जिला परिवहन अधिकारी अनवर हुसैन ने रविवार को चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान सरकारी बस स्टैंड परिसर से जिला परिवहन पदाधिकारी ने 11 वाहनों को जब्त किया।
जब्त किये गये वाहनों में दो यात्री बसें और 9 चार पहिया यात्री वाहन शामिल हैं। सभी वाहनों पर रोड टैक्स का बकाया है।
इन सभी वाहनों से जुर्माने के तौर पर 37546 रुपये की वसूली की गयी।
वाहन चेकिंग अभियान में जिला परिवहन अधिकारी के साथ ट्रैफिक प्रभारी रूद्रानंद सरस भी उपस्थित थे।