Ranchi-Madhepur Express : यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए रेल मंत्रालय ने Ranchi-Madhepur Express को पूर्व-मध्य रेलवे के धनबाद मंडल अंतर्गत नवाडीह स्टेशन पर Stoppage की अनुमति दी है।
इसके तहत रांची-मधुपुर एक्सप्रेस (Ranchi-Madhepur Express) नवाडीह स्टेशन पर सुबह 11.14 बजे आएगी और दो मिनट बाद प्रस्थान करेगी। मधुपुर-रांची एक्सप्रेस नवाडीह स्टेशन शाम 5.10 बजे आएगी और दो मिनट बाद रवाना होगी।