वाराणसी: कोविड-19 महामारी के कारण लंबे अंतराल से बंद बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) 22 फरवरी से फिर से खुलने जा रहा है।
यूनिवर्सिटी प्रशासन ने फिर से नियमित कक्षाएं शुरू करने के लिए तैयारी कर ली है। इससे पहले 17 फरवरी से यूनिवर्सिटी हॉस्टल भी खुल जाएंगे।
बीएचयू के प्रवक्ता राजेश सिंह ने कहा कि कुलपति ने संस्थानों के निदेशकों, डीन, रजिस्ट्रार, छात्र कल्याण के डीन, चीफ प्रॉक्टर समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद यह निर्णय लिया है।
हालांकि 22 फरवरी से नियमित कक्षाएं शुरू होने के अलावा ऑनलाइन क्लासेस भी चलेंगी।
उन्होंने कहा कि जल्द ही कक्षाओं की समय सारणी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। हॉस्टल खोलने से पहले सैनेटाइजेशन किया जाएगा। साथ ही सभी स्टूडेंट्स के लिए तय कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा।
उन्होंने यह भी कहा कि कोविड प्रोटोकॉल को देखते हुए केंद्रीय पुस्तकालय में बैठक क्षमता बढ़ाई गई है। यहां एक बार में 200 स्टूडेंट्स केंद्रीय और साइबर लाइब्रेरी का लाभ ले सकेंगे। यूनिवर्सिटी कैंपस की कैंटीन और अन्य दुकानें भी जल्द खोली जाएंगी।