Giridih Love Story: न्याय की आस में गिरिडीह (Giridih ) के पीरटांड़ प्रखंड के सोबरनपुर (Sobaranpur) गांव में एक युवती अपने प्रेमी के घर के सामने दो दिनों से धरना दे रही है।
दूसरी और प्रेमी शादी का वादा कर परिवार वालों के साथ घर छोड़कर फरार हो चुका है। इस मामले को लेकर लगातार पंचायत चल रही है। इसकी जानकारी खुखरा थाना को भी दे दी गई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि खुखरा थाना अंतर्गत Sobaranpur गांव में एक युवक युवती के बीच प्रेम प्रसंग का मामला चर्चा का विषय बना है। धरना पर बैठी युवती का ग्रामीणों का भी समर्थन मिल रहा है। मामला अभी तक किसी निष्कर्ष तक नहीं पहुंचा है।