Hazaribagh Crime: बड़ा बाजार OP क्षेत्र के यशवंत नगर स्थित एक मार्ट के सामने महिला के गले से चैन की छिनतई (Snatching) की घटना दोपहर की है।
भुक्तभोगी चांदनी गुप्ता (Chandni Gupta) पति राकेश कुमार ने छिनतई की घटना को लेकर लिखित आवेदन बड़ा बाजार OP को दी है। सोने की चेन का वजन करीब 12 ग्राम बताई गई है।