Giridih Opium Smuggler: गिरिडीह (Giridih ) SP दीपक कुमार शर्मा और SDPO धनंजय राम ने शनिवार को बगोदर थाना इलाके के National Highway के समीप संचालित राजस्थानी तुलसी ढाबा में छापेमारी कर ढाई सौ ग्राम अफीम (Opium ) का मिनी स्टॉक जब्त किया है।
जब्त स्टॉक की कीमत राष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपये है। ढाबा संचालक तुलसी प्रजापति को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है।