चंडीगढ़: पंजाब में किसान आंदोलन के कारण कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और कई को अल्पावधि- लघु और मार्ग में परिवर्तन किया गया है। जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, उनमें मेल व एक्सप्रेस शामिल हैं।
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि ट्रेन संख्या 02425 नई दिल्ली-जम्मूतवी एक्सप्रेस राजधानी एक्स्प्रेस व 02426 जम्मूतवी-नई दिल्ली राजधानी एक्स्प्रेस 19 नवम्बर को रद्द रहेगी, जबकि 02053 हरिद्वार- अमृतसर एक्सप्रेस व 02054 अमृतसर – हरिद्वार एक्सप्रेस 20 नवम्बर,
22439 नई दिल्ली-कटडा वंदे भारत एक्सप्रेस व 22440 कटडा- नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस 20 नवम्बर,
02462 कटड़ा – नई दिल्ली एक्सप्रैस 19 नवम्बर व
02461 नई दिल्ली – कटडा एक्सप्रेस जेसीओ 20 नवम्बर,
02011 नई दिल्ली-कालका शताब्दी एक्सप्रेस व
02012 कालका- नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस 19-20 नवम्बर, 02029 अमृतसर – नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस व
02030 नई दिल्ली – अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस19-20 नवम्बर, 05211 डिब्रूगढ़- अमृतसर एक्सप्रेस व 05212 अमृतसर- डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस जेसीओ 19-20 नवम्बर को रद्द रहेगी।
04623 सहरसा – अमृतसर – एक्सप्रेस जेसीओ 20 नवम्बर, 05251 डिब्रूगढ़ जलंधर एक्सप्रेस स्पेशल 19 नवम्बर,
05252 जलंधर- डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस स्पेशल 20 नवम्बर, 02422 जम्मूतवी – अजमेर एक्सप्रेस स्पेशल जेसीओ 19 नवम्बर, 02421 अजमेर – जम्मूतवी जेसीओ 20 नवम्बर, 02231 लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस व 02232 चंडीगढ़ – लखनऊ एक्सप्रेस जेसीओ 19-20 नवम्बर, 04888 बाड़मेर ऋषिकेश एक्सप्रेस 20 नवम्बर तक रद्द रहेगी व 0488 ऋषिकेश-बाड़मेर एक्सप्रेस 21 नवम्बर तक रद्द रहेगी। 04519 दिल्ली-भटिंडा एक्सप्रेस व 04520 भटिंड-दिल्ली एक्सप्रेस 20 नवम्बर तक रद्द रहेगी।
04401 नईदिल्ली- कटड़ा एक्सप्रेस जेसीओ व04402 कटडा- नई दिल्ली एक्सप्रेस जेसीओ 19– 20 नवम्बर तक रद्द रहेगी।02471 श्रीगंगानगर-दिल्ली एक्सप्रेस व 02472 दिल्ली- श्रीगंगानगर एक्सप्रेस 20 नवम्बर, 02331 हावड़ा – जम्मूतवी एक्सप्रेस व 02332 जम्मूतवी – हावड़ा – एक्सप्रेस 19-20 नवम्बर, 09611 अजमेर- अमृतसर एक्सप्रेस 19 नवम्बर, 09614 अजमेर- अमृतसर एक्सप्रेस 20 नवम्बर, 09613 अजमेर- अमृतसर एक्सप्रेस 19 नवम्बर, 09612 अजमेर- अमृतसर 19 नवम्बर को रद्द रहेगी।
05909 डिब्रूगढ़ – लालगढ़ एक्सप्रेस विशेष 19 नवम्बर को रोहतक – भिवानी-हिसार- हनुमानगढ़ के रास्ते चलाने के लिए डायवर्ट किया गया है। 05910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस विशेष 19 नवम्बर को हनुमानगढ़-हिसार-भिवानी-रोहतक के रास्ते चलाने के लिए डायवर्ट किया गया है।
उपरोक्त के अलावा कई अन्य रेलगाड़ियों को भी रद्द किया गया है और बहुत सी रेलगाड़ियों को अमृतसर व जम्मूतवी आने-जाने की जगह अंबाला व नई दिल्ली से ही वापस किया जा रहा है। रेल मंत्रालय ने किसानों के आंदोलन को लेकर, किसी अनहोनी घटना की आशंका से 24 सितम्बर से पंजाब में ट्रेनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई थी जो अब तक जारी है।