iQOO Neo 9 Pro Launched: भारत में iQOO Neo 9 Pro को लॉन्च किया गया। यह नया फोन गीले हाथों से भी चलेगा। इस हैंडसेट में क्वॉलकॉम का Snapdragon 8 Gen 2 मोबाइल प्रोसेसर दिया गया है।
साथ ही इसमें 50 MP प्राइमरी कैमरा भी मौजूद है। ये कंपनी का लेटेस्ट प्रीमियम मिड-रेंज स्मार्टफोन है। इसे दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
iQOO Neo 9 Pro की कीमत
iQOO Neo 9 Pro की कीमत 8GB+256GB वेरिएंट के लिए 37,999 रुपये और 12GB+256GB वेरिएंट के लिए 39,999 रुपये रखी गई है। इसे ब्लैक और फियरी रेड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
इसकी बिक्री अमेजन और iQOO ई-स्टोर से होगी। HDFC बैंक और ICICI बैंक के ग्राहकों को 2,000 रुपये का डिस्काउंट भी फोन पर मिलेगा। एक प्रमोशनल ऑफर के तहत 26 फरवरी तक एडिशनल 1,000 रुपये की छूट भी मिलेगी।
iQOO Neo 9 Pro का स्टोरेज
फोन का एक थर्ड वेरिएंट 8GB+128GB 21 मार्च से 35,999 रुपये की कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी के सेल ऑफर्स से इसकी कीमत 2,000 रुपये कम हो जाएगी। डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 बेस्ड फनटच ओएस 14 पर चलता है।
इस फोन में 3 साल का ओएस अपडेट और चार साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा। iQOO Neo 9 Pro में 12GB तक lpddr5x RAM के साथ Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा और 8एमपी अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है।
वहीं, सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16MP कैमरा मौजूद है। फोन की बैटरी 5,160 एमएएच की बैटरी और 120W सुपर वोक बैटरी दी गई है। इस हैंडसेट में 144 Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच 1.5के (1,260×2,800 पिक्सल) LTPO अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में कंपनी की वेट टच टेक्नोलॉजी दी गई है जिससे यूजर्स गीले हाथों से भी कई टास्क कर सकते हैं।