Jharkhand Union of Journalists: मुख्यमंत्री चंपई सोरेन (Champai Soren) से मंगलवार को Jharkhand Union of Journalists के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।
मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन के माध्यम से राज्य के पत्रकारों की समस्याओं से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने पत्रकारों की समस्याओं के समाधान की दिशा में सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधिमंडल में यूनियन के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल, महासचिव राजीव नयनम, रांची महानगर अध्यक्ष जावेद, सरायकेला खरसावां के अध्यक्ष सुधाकर, पश्चिमी सिंहभूम के अध्यक्ष गौरीशंकर झा, Uday Pratap Singh, जगदीश सिंह, Uday Singh Jogi, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आनंद प्रियदर्शी एवं अन्य शामिल थे।