बीजिंग: चीनी राष्ट्रीय विदेशी मुद्रा प्रबंध ब्यूरो द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, जनवरी 2021 के अंत तक चीन का विदेशी मुद्रा भंडार 32.107 खरब डॉलर था, जिसमें गत दिसम्बर की तुलना में 5.9 अरब डॉलर की कमी देखी गयी।
चीनी राष्ट्रीय विदेशी मुद्रा प्रबंध ब्यूरो के उप प्रभारी और प्रेस प्रवक्ता वांग छ्वुनयिंग ने कहा कि इस जनवरी में चीन का विदेशी मुद्रा बाजार सही ढंग से बढ़ा।
अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय मार्केट में कोविड-19 के टीके के विकास की प्रगति, प्रमुख देशों की मुद्रा नीति और वित्तीय नीति के प्रभाव से अमेरिकी डॉलर के सूचकांक में बढ़ोतरी आयी, और प्रमुख देशों की वित्तीय पूंजी में गिरावट दर्ज की गयी।
चीन के विदेशी मुद्रा भंडार में गैर अमेरिकी डॉलर की मुद्रा के दामों में कमी आयी। पूंजी के दाम में परिवर्तन आदि कारणों से जनवरी में चीन के विदेशी मुद्रा भंडार में कुछ गिरावट रही।
भविष्य में महामारी के परिवर्तन और बाहरी वातावरण में अनिश्चितता जारी रहेगी, वैश्विक आर्थिक पुनरुत्थान में आधार मजबूत नहीं होगा और अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय बाजार के डांवाडोल होने की आशंका है।
लेकिन चीन में आर्थिक विकास की स्थिति में परिवर्तन नहीं होगा। अंतर्राष्ट्रीय आय-व्यय में बुनियादी तौर पर संतुलन की स्थिति बरकरार रहेगी। चीन में विदेशी मुद्रा भंडार का पैमाना स्थिर रहने की उम्मीद है।
(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)