Complaint of Disobeying ED Summons: समन की अवहेलना के आरोप में झारखंड के पूर्व CM हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के खिलाफ रांची में CJM कोर्ट में दर्ज कराए गए Complaint Case पर बुधवार को सुनवाई पूरी हो गई। अदालत ने इस मामले में फैसले के लिए 4 मार्च की तारीख मुकर्रर की है।
ED की ओर से 20 फरवरी को दर्ज कराए गए केस में बताया गया है कि जमीन घोटाले में पूछताछ के लिए उन्हें दस समन भेजे गए थे, लेकिन इनमें से मात्र दो समन पर वह उपस्थित हुए। यह PMLA (Prevention of Money Laundering Act) की धारा 63 एवं IPC की धारा 174 के तहत गैरकानूनी है।
रांची के बड़गाईं अंचल से संबंधित जमीन घोटाले को लेकर ईडी ने उन्हें पहली बार 14 अगस्त 2023 को हाजिर होने के लिए समन भेजा था।
इसके बाद 19 अगस्त, 1 सितंबर, 17 सितंबर, 26 सितंबर, 11 दिसंबर, 29 दिसंबर 2023 के अलावा 13 जनवरी, 22 जनवरी और 27 जनवरी 2024 को समन भेजे गए थे। दसवें समन पर उनसे 31 जनवरी को पूछताछ हुई थी और इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।