Para Teacher Loot: रातू (Ratu) थाना क्षेत्र के फुटकलटोली के समीप बाइकसवार अपराधियों ने बुधवार को महिला पारा शिक्षक से 1 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया है।
इस संबध में हेहल जामुनटोली (Jamuntoli) की रहने वाली पारा शिक्षक मीना तिर्की ने थाने में दो बाइक सवार अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। मिली जानकारी के अनुसार पारा शिक्षक थैले में 1 लाख रुपए लेकर जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में बाइकसवार दो युवकों ने झपट्टा मारकर उनका थैला लेकर फरार हो गए।
बिजुलिया स्कूल में हैं शिक्षक
मीना तिर्की बिजुलिया स्कूल में पारा टीचर हैं। घर बनाने के लिए बुधवार को अपने पति सोहराई उरांव के साथ Bank of India रातू चट्टी ब्रांच गईं थीं। बैंक से एक लाख रुपए निकाले और थैले में लेकर अपने घर जा रहीं थीं। इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने यह घटना को अंजाम दिया।
थाना प्रभारी शशि भूषण ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। आस-पास के CCTV फुटेज दोनों अपराधियों की तस्वीर भी मिली है। पुलिस अपराधियों की गिरपुतारी के लिए छापेमारी कर रही है।