Ranchi police Transfer: रांची के SSP चंदन कुमार सिन्हा (SSP Chandan Kumar Sinha) ने दो इंस्पेक्टरों को पोस्टिंग दी है।
पुलिस केंद्र में पदस्थापित प्रशांत गौरव को दशम फॉल का थाना प्रभारी बनाया गया है। साथ ही मांडर (Mandar) थाना में पदस्थापित कृष्ण कुमार तिवारी को पुंदाग OP प्रभारी बनाया गया है।
इस संबंध में गुरुवार को SSP ने आदेश जारी कर दिया है।