Hazaribagh Theft: टोटो (Toto) चोरी मामले में लोहसिंघना (Lohsinghna) थाना पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया हैं। इसमें रोहित कुमार , रंजन कुमार और विक्रम कुमार शामिल हैं। ये तीनों ओकनी हजारीबाग के रहने वाले हैं।
यह जानकारी पुलिस अधीक्षक Arvind Kumar Singh ने गुरुवार को प्रेस वार्ता में दी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ये तीनों से पूछताछ करने पर तीनों ने अपना-अपना अपराध स्वीकार करते हुए अपने पास चोरी किए गए सामान को बरामद होने की बात बताया।
गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से एक नीला रंग का टोटो जिसके साइड में Star Deltic, चार नीला रंग का बैटरी और एक लाल रंग का छोटा टायर बरामद किया गया हैं।