रांची: झारखंड के पूर्व मुख्य सचिव सुधीर प्रसाद और एक डिलीवरी ब्वॉय के बीच फ्रुट बास्केट की डिलीवरी को लेकर हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि मामला थाने तक पहुंच गया।
दोनों ने अरगोड़ा थाने में एक-दूसरे के खिलाफ मारपीट सहित अन्य आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करायी है।
अरगोड़ा थाना में पूर्व मुख्य सचिव और डिलीवरी ब्वॉय की ओर से शिकायत मिलने के बाद अरगोड़ा थाना की पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।
साथ ही कहा कि पुलिस हर पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच-पड़ताल शुरू कर रही है।
क्या कहता है डिलीवरी ब्वॉय
अरगोड़ा थाना में लिखित शिकायत करते हुए डिलीवरी ब्वॉय मो. फुरकान ने बताया कि शनिवार की रात 11 बजे सुधीर प्रसाद के घर डिलीवरी देने गया था।
देर रात होने के कारण उसे दूसरे दिन यानी रविवार को आने को कहा गया।
डिलीवरी ब्वॉय फुरकान के मुताबिक, जब रविवार (7 फरवरी, 2021) को सुधीर प्रसाद के घर सामान डिलीवरी करने गया तो देर से सामान डिलीवरी करने के आराेप में उनके साथ मारपीट की गयी।
इस दौरान सुधीर प्रसाद के ड्राइवर समेत 3-4 लोगों ने उसके साथ मारपीट की।
किसी तरह वह अपनी जान बचा कर वहां से भागा। डिलिवरी ब्वॉय फुरकान अरगोड़ा स्थित फ्लावर एंड केक शॉप में कार्यरत है।
क्या है पूर्व मुख्य सचिव की कंप्लेन
इधर, अरगोड़ा थाना क्षेत्र के अशोक नगर निवासी और झारखंड के पूर्व मुख्य सचिव सुधीर प्रसाद ने अपनी ओर से दर्ज शिकायत में आरोप लगाया है कि डिलीवरी ब्वॉय फुरकान ने उनके साथ बदसलूकी की।
साथ ही उनके साथ ऊंची आवाज में धमकी भी दी। उन्होंने कहा कि जब इसका विरोध किया गया तब उनके साथ मारपीट की। इस दौरान उसने अन्य लोगों के साथ भी मारपीट करते हुए धमकी दी थी।