Ranchi Police Sent Notice to Sudhir Chaudhary: झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची के ST/SC थाने में दर्ज एक मामले को लेकर आजतक न्यूज़ चैनल से जुड़े पत्रकार Sudhir Chaudhary को रांची पुलिस ने नोटिस भेजा है।
ध्यातव्य है कि राष्ट्रीय आदिवासी छात्र संघ से जुड़े युवाओं ने सात फरवरी को सुधीर चौधरी के खिलाफ आवेदन दिया था। चौधरी पर आदिवासियों के खिलाफ अपमानजनक और आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप लगाया था।
ST Atrocity Act 1889 के तहत मामला दर्ज किया गया है। चौधरी की टिप्पणी से आदिवासी समाज के आहत होने की बात कही गई है।