Ranchi SSP will have to Appear Before HRC: 10 जनवरी, 2023 को तुपुदाना ओपी (Tupudana OP) में चोरी के आरोप में विकास कुमार को प्रभारी मीरा सिंह और पुलिसकर्मी सुनील सिंह द्वारा Third Degree Torture करने का मामला सामने आया था।
BJP के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मानवाधिकार आयोग (HRC) के संज्ञान में इस मामले को लाया था। अब इस मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने रांची के SSP Chandan Kumar Sinha को 15 मार्च को हाजिर होने को कहा है।
जानकारी के अनुसार, आयोग ने 17 जुलाई 2023 की कार्यवाही के तहत आपराधिक मामले के साथ-साथ विभागीय जांच के नतीजे के बारे में रांची के एसएसपी से रिपोर्ट मांगी थी। इसके बाद SSP की रिपोर्ट को रांची डीसी ने पत्र के माध्यम से 30 मई, 2023 को आयोग के समक्ष प्रस्तुत किया था।
रिपोर्ट में आयोग को बताया गया कि मामले की जांच की गई। धुर्वा थाना में दर्ज FIR नंबर 16/2023 की जांच के दौरान शिकायतकर्ता के आरोप सही पाए गए। इसलिए दोषी पुलिस पदाधिकारी Tupudana ओपी प्रभारी मीरा सिंह और सुनील कुमार सिंह के खिलाफ विभागीय जांच का आदेश दिया गया है।