Tupudana-Balsering Railway Track: रांची के Tupudana-Balsering रेलवे ट्रैक में रविवार को एक अज्ञात व्यक्ति (44) का शव पुलिस ने बरामद किया है।
अबतक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। मृतक काले रंग T-Shirt पहने हुए था।
ग्रामीणों की ओर से आशंका जताई जा रही है कि व्यक्ति की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए अपराधियों ने रेलवे ट्रैक में शव को फेंका दिया होगा।
घटना की सूचना मिलते ही तुपूदाना ओपी थाना प्रभारी मीरा सिंह के निर्देश पर पुलिस बल के जवान घटनास्थल पहुंचे। साथ ही GRPF हटिया पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस की ओर से आस-पास के लोगों को बुलाकार मृतक का पहचान कराया गया लेकिन किसी ने मृतक की शिनाख्त नहीं की।
धुर्वा थानेदार Rajesh Kumar Singh ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। लेकिन सर का पूरा हिस्सा क्षत विक्षित होने के कारण अबतक शव की पहचान नहीं हो सकी है। प्रथम दृष्ट्या मामला रेल से कटकर मौत का प्रतीत होता है।