अपने बर्थडे पर पति हेमंत से मिलने जेल पहुंचीं कल्पना सोरेन, भावुक पोस्ट में कहा…

Central Desk
3 Min Read

Kalpana Soren Birthday: जमीन घोटाला (Land Scam) मामले में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल (Birsa Munda Central Jail) में हैं।

3 मार्च को उनकी पत्नी कल्पना सोरेन का जन्मदिन है। इसलिए उन्होंने जेल जाकर पति हेमंत सोरेन से मुलाकात की। Hemant Soren ने उन्हें जन्मदिन की बधाई और शुभकामना दी। हेमंत की तरफ से कल्पना को जेल में एक गुलदस्ता भी भेंट किया गया।

मुलाकात के बाद कल्पना सोरेन ने X पर पोस्ट करते हुए यह लिखा है, ‘आज मेरे जन्मदिन के अवसर पर हेमंत जी से जेल में मुलाकात की। हेमंत की तरफ से अप्रतिम पुष्प गुच्छ भी उन्हें मिला है।’

कल्पना ने ये भी अभी लिखा है कि ’18 वर्षों में यह पहला अवसर है, जब जन्मदिन के अवसर पर हेमंत जी परिवार के साथ नहीं हैं।’

कल्पना ने केंद्र की BJP सरकार पर आरोप लगाते हुए लिखा है कि ‘केंद्र की BJP सरकार के षड्यंत्र की वजह से भले ही हेमंत जी को अपनी जनता से दूर हुए एक महीने से अधिक हो गए हैं। लेकिन, जेल में रहने के बावजूद हेमंत हर पल झारखंड और झारखंडियों के बारे में ही सोचते रहते हैं।’

- Advertisement -
sikkim-ad

हेमंत है तो विश्वास है, हेमंत है तो हिम्मत है

कल्पना सोरेन ने लिखा, ‘अगर BJP को लगता है कि एक झारखंडी योद्धा को षड्यंत्र के तहत परेशान करने की उनकी कोशिश कामयाब हो गई है, तो यह उनकी बहुत बड़ी और भारी भूल है‌। हेमंत जी का संघर्ष, हेमंत जी का आत्मविश्वास, हेमंत जी का राज्यवासियों के प्रति अविचल प्रेम और समर्पण को देख झारखंड का हर घर एक ही उद्घोष कर रहा है, कि हेमंत है तो विश्वास है हेमंच है तो हिम्मत है.’

Share This Article