Ranchi police ITI Bus stand Raid: पंडरा ओपी (Pandara OP) पुलिस ने ITI Bus Stand के गुमटी में छापेमारी कर 13 किलो गांजा सहित अन्य सामान बरामद किया है।
मामले में एक आरोपित अजीत कुमार साहू को गिरफ्तार किया गया है। इसके पास सेकुल 13 किलो गांजा, 1414 पीस चिलम, 13 हजार 750 रुपये नकद, रोल 55 पीस, 60 डब्बा नशीला टेबलेट और वजन नापने का मशीन बरामद किया गया है।
सिटी SP राजकुमार मेहता ने संवाददाता सम्मेलन में रविवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पंडरा ओपी क्षेत्र के ITI Bus Stand के पास भारी मात्रा में गांजा बिक्री किया जा रहा है।
सूचना के बाद DSP प्रकाश सोय के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। चाय और बिस्कुट की गुमटी में गांजा और अन्य नयीले टेबलेट सहित अन्य सामान बरामद किया गया।