Dumka Rape Case: दुमका (Dumka) के हंसडीहा थाना क्षेत्र में विदेशी महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म (Gang Rape) मामले में पुलिस की जांच जारी है।
पुलिस मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। इस बीच सोमवार को दुमका DC आंजनेयुलू दोड्डे ने पीड़ित मुआवजा योजना के तहत 10 लाख रुपये की राशि पीड़िता के बैंक खाते में उपलब्ध कराई है।
इस मामले की जांच के लिए झारखंड पुलिस ने एक एसआईटी का गठन किया है। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के मकसद से रांची से FSL की टीम भी पहुंची थी और वहां से पीड़िता की घड़ी बरामद की गई थी। SIT के साथ CID की टीम भी इस केस की जांच में जुटी है।
इस सामूहिक दुष्कर्म मामले में कुल सात लोग शामिल थे, जिसमें तीन की गिरफ्तारी हो चुकी है। शेष चार आरोपितों की पहचान कर ली गई है।