Chatra News: प्रखंड मुख्यालय के पास सदर थाना (Sadar Police station) का खुद को खबरी बात कर रंगदारी (Extortion) वसूलने वाले दो युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
स्थानीय लोगों से इनके बारे में पुलिस को भनक मिली और फौरन पुलिस ने उन्हें Arrest कर लिया। दोनों युवक सदर प्रखंड के खरीक गांव के बताए जा रहे हैं। इनसे पूछताछ की जा रही है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, गिद्धौर के कुछ युवक राजाटांड़ की तरफ कुछ काम के लिए गए थे।
इसी क्रम में दो युवक चतरा की ओर से आए और उन युवकों के पास से मोबाइल छीन लिया। वे अपने आप को सदर थाना पुलिस के खबरी बता रहे थे। मोबाइल व नगदी की लगातार युवकों द्वारा मांग की जा रही थी।
पैसा नहीं दिए जाने पर युवकों को किसी भी मामले में फंसाने की भी धमकी दे रहे थे। ऐसा देख ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद दोनों को पुलिस ने तत्काल अरेस्ट कर लिया।