Bokaro DC Vijaya Jadhav: 26 फरवरी से लेकर अब तक अनुपस्थित रहने के मामले को लेकर बोकारो DC विजया जाधव ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी (DSWO) पूर्णिमा कुमारी और कार्यपालक दंडाधिकारी (Executive Magistrate) कुमार कनिष्क से स्पष्टीकरण मांगा है।
DC ने दोनों पदाधिकारियों को पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब कार्यालय को समर्पित करने का निर्देश दिया है।
DC की ओर से जारी पत्र के अनुसार, उन्होंने 25 फरवरी तक अवकाश लिया था, लेकिन 26 फरवरी से अब तक जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित हैं।
इससे कार्यालय के आवश्यक कार्य और विभागीय कार्यों का निष्पादन प्रभावित हो रहा है।
कार्यपालक दंडाधिकारी कुमार कनिष्क को अपने कार्यों के अतिरिक्त जिला अवर निबंधक चास का कार्य करने का अधिकार दिया गया था, लेकिन उन्होंने अवर निबंधन कार्यालय चास में कोई भी निबंधन (रजिस्ट्री) कार्य नहीं किया।
इससे आम लोगों को कठिनाइयां हुईं। साथ ही राज्य सरकार को राजस्व की भी हानि हुई है।