PLFI Supremo Dinesh Gope: प्रतिबंधित संगठन PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप (PLFI Supremo Dinesh Gope) से दो करोड़ की ठगी करने वाले निवेश कुमार के खिलाफ ED ने ED के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में बुधवार को आरोप पत्र दाखिल किया है। निवेश कुमार Dinesh Gop का आर्थिक सलाहकार रहा है।
ED ने यह जानकारी दी है कि निवेश दिनेश गोप का फंड मैनेज करता था और PLFI द्वारा लेवी के रूप में वसूली की गई राशि को अलग-अलग जगह Invest करने में मदद करता था।
विदेशी हथियार दिलाने के नाम पर निवेश कुमार ने दिनेश गोप से दो करोड़ों की ठगी की थी। विदेशी अत्याधुनिक हथियार की तस्वीर वीडियो कॉल के माध्यम से दिखाकर निवेश कुमार ने दिनेश गोप से ठगी की थी।
उल्लेखनीय है कि छह जनवरी 2022 को नक्सल विरोधी अभियान (Anti Naxal Campaign) के दौरान निवेश कुमार को धुर्वा थाना क्षेत्र से पुलिस ने गिरफ्तार किया था।