Padmaja Venugopal Joined BJP: कांग्रेस के दिग्गज दिवंगत नेता और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री के. करुणाकरन (K. Karunakaran) की बेटी पद्मजा वेणुगोपाल (Padmaja Venugopal) गुरुवार को यहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गईं।
पद्मजा के भाई के. मुरलीधरन वडकरा से कांग्रेस के सांसद हैं।
इससे पहले, केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ए के एंटनी के बेटे अनिल एंटनी BJP में शामिल हुए थे। अनिल को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए केरल की पत्तनमतिट्टा सीट से उम्मीदवार बनाया है। वह BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं।