Vedanta Electrosteel CEO met CM Champai Soren: CM चंपाइ सोरेन (Champai Soren) से गुरुवार को वेदांता इलेक्ट्रोस्टील के CEO आशीष कुमार गुप्ता ने मुलाकात की।
मुख्यमंत्री से यह उनकी शिष्टाचार भेंट थी। इस अवसर पर वेदांता इलेक्ट्रोस्टील के हेड Corporate Affairs आशीष रंजन एवं एसोसिएट कॉरपोरेट अफेयर्स निरंजन शर्मा उपस्थित रहे।