Hatia-Gorakhpur Maurya Express: अगर नौ मार्च को आप हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस (Hatia-Gorakhpur Maurya Express) से सफर करनेवाले हैं, तो यह खबर आप ही के लिए है।
नौ मार्च यानी शनिवार को हटिया से चलनेवाली Hatia-Gorakhpur मौर्य एक्सप्रेस रद्द रहेगी। रेलवे ने रैक अनुपलब्धता के कारण यह फैसला लिया है।
रेलवे के मुताबिक, जिन यात्रियों की इस Train में आरक्षित सीट है, उनकी पूरी राशि उन्हें वापस कर दी जायेगी।