… और अचानक अपराधियों ने शख्स पर कर दी फायरिंग, सिर में गोली लगने के बाद…

Central Desk
1 Min Read

Jamshedpur Firing: शनिवार की शाम को जमशेदपुर (Jamshedpur) के आजादनगर (Azadnagar) थाना के मुर्दा मैदान में निर्माणाधीन भवन में काम कर रहे मो. शाहिद पर अचानक अपराधियों ने गोली चला दी। शाहिद के सिर पर गोली लगी।

बताया जाता है कि घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फौरन फरार हो गए। सहकर्मियों ने उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सहकर्मियों का कहना है कि कि हसन बिल्डिंग में वायरिंग का काम कर रहे थे। शाहिद बेसमेंट में MCB गिराने गया था। इसी बीच किसी ने उसे गोली मार दी।

Share This Article