Ranchi News: राजधानी की सदर थाना पुलिस ने घरों की रेकी कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम गंभीर कुमार बताया गया है।
वह बोकारो के गोमिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है। गिरफ्तार आरोपित के पास से रेकी में उपयोग किये गये Hero ग्लैमर बाइक और चोरी का एक मोबाइल बरामद किया गया है।
SSP चंदन कुमार सिन्हा ने सोमवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सदर DSP के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने मरुहूम टोली स्थित एक घर में चोरी करते समय गंभीर कुमार को पकड़ा।
आरोपित ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह घरों की रेकी कर बाहर के गिरोह को इसकी सूचना देकर चोरी, लूट और डकैती करवाता था।
पुलिस की टीम में सदर थाना प्रभारी कुलदीप कुमार, दीपक राणा, प्रभुवन कुमार सहित सदर थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।