Hazaribagh Road Accident: विष्णुगढ़ बगोदर मार्ग (Vishnugarh Bagodar Marg) के अतिथि सत्कार होटल के सामने सोमवार को सड़क दुर्घटना (Road Accident) में स्प्लेंडर बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
Accident में ट्रक ने बाइक सवार को बुरी तरह रौंद दिया। ट्रक के पहिए के नीचे आ जाने से शव क्षत विक्षत हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताता कि बाइक बगोदर की ओर से आ रही थी। बाइक सड़क के बायीं तरफ थी बावजूद इसके विपरीत दिशा आ रहे ट्रक(JH 13 E 1387) ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।
दुर्घटना के बाद ट्रक चालक आगे ट्रक खड़ाकर फरार हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची विष्णुगढ़ पुलिस शव तथा ट्रक को अपने कब्जे में ले ली है। मृतक की पहचान खबर भेजे जाने तक नहीं हो पाई थी