Garhwa News: नशा जो न कराए। रविवार की रात को शराब के नशे में एक पति Santosh Ram ने अपनी पत्नी रीता देवी को पीट कर बुरी तरह घायल कर दिया।
उसे Sadar Hospital में भर्ती कराया गया। मामला गढ़वा के मेराल थानांतर्गत गोबरदाहा गांव का है।
परिजनों का कहना है कि रीता का पति संतोष शराब के नशे (Drunkenness) में अक्सर उसके साथ मारपीट करता है। रविवार की रात को भी शराब के नशे में उसने रीता से उसके दुधमुंहे बच्चे को छीनकर उसकी जमकर पिटाई कर दी।
रीता वहां से किसी तरह भागकर जान बचाई। अपने मायके में फोन कर घटना की जानकारी दी।
गढ़वा थाना क्षेत्र के Annaraj Nawadih गांव निवासी उसके पिता महावीर राम रात में ही गोबरदाहा गांव पहुंचे। वहां से घायल रीता को सदर अस्पताल लाकर भर्ती कराया। उसका इलाज चल रहा है।