Ranchi Traffic SP Sumit Kumar: रांची के ट्रैफिक SP सुमित कुमार अग्रवाल ने ट्रैफिक में प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी एवं कर्मियो के साथ कांके रोड (Kanke Road) स्थित पुलिस लाइन में मंगलवार देर रात विशेष बैठक की।
इस दौरान SP ने विभिन्न प्रकार के Traffic संबंधित समस्या पर संज्ञान लिया। साथ ही शहर के ट्रैफिक व्यवस्था (Traffic Management) को बेहतर बनाने के लिए एसपी ने कई दिशा निर्देश दिये।