HPSCB में जूनियर क्लर्क के 232 पदों पर होगी बहाली, इस तारीख तक करें अप्लाई…

Central Desk
2 Min Read

Bank Jobs 2024 : Banking Service में अपना करियर संवारने और नौकरी करने के इच्छुक बेरोजगारों के लिए बड़ी Opportunity

हिमाचल प्रदेश (HP) राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड (HPSCB) ने जूनियर क्लर्क की भर्ती निकाली है। नोटिफिकेशन के अनुसार इस सहकारी बैंक में जूनियर क्लर्क की 232 वैकेंसी है।

इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च है। आवेदन प्रक्रिया छह मार्च को शुरू हुई थी। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट ibpsonline.ibps.in/hpscblfeb24/ पर जाकर करना है। जबकि अधिक जानकारी के लिए https://hpscb.com वेबसााइट पर विजिट करें।

नोटिफिकेशन के अनुसार जूनियर क्लर्क की भर्ती IBPS मुंबई के माध्यम से रेगुलरद बेसिस पर होगी।

जूनियर क्लर्क पद पर भर्ती होने के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से 12वीं पास होने के साथ कम 50 फीसदी मार्क्स से Graduate होना चाहिए।

- Advertisement -
sikkim-ad

हिमाचल प्रदेश के जनरल/ओबीसी- 1000 रुपये

हिमाचल प्रदेश के EWS/SC/STIRDP/ BPL/अंत्योदय, महिला- 800 रुपये

जूनियर क्लर्क के पद पर भर्ती प्रक्रिया के लिए दो फेज के एग्जाम होंगे। फेज-1 (Online Prelims ) और फेज-2 यानी ऑनलाइन मेन एग्जाम। फेज-1 परीक्षा 100 नंबर की होगी। इसमें 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।

परीक्षा 60 मिनट की होगी। परीक्षा में रीजनिंग, Numerical Ability, English, जनरल अवेयरनेस से प्रश्न पूछे जाएंगे।

फेज-2 परीक्षा 100 नंबर की होगी। इमसें 200 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा दो घंटे की होगी। इसमें पूछे जाने वाले प्रश्न रीजनिंग, Numerical Ability, इंग्लिश और जनरल अवेयरनेस से संबंधित होंगे। फेज टू एग्जाम में प्राप्तांक के आधार पर उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट तैयार होगी।

Share This Article