रांची: नामकुम थाना क्षेत्र के सिंगरसराई में सोमवार को लगभग पांच एकड़ में लगे अफीम के फसल को नष्ट किया गया।
नामकुम थाना प्रभारी प्रवीण कुमार के नेतृत्व में अभियान चलाया गया है।
इसमें एसआई अनिल अनिल कुमार सिंह,पीएसआई राजीव कुमार,पीएसआई रंजीत कुमार,पीएसआई अनिमेष शान्तिकारी,पीएसआई पवन कुमार ,पीएसआई आकाश कुमार,एएसआई, सेट बल के जवान और पुलिस केंद्र से आये करीब दो दर्जन से ज्यादा जवान शामिल थे।