Ranchi Chopan Express Train: रांची चोपन एक्सप्रेस ट्रेन (Ranchi Chopan Express Train) का ठहराव मेराल रेलवे स्टेशन पर गुरूवार से हो गया।
इसके साथ ही मेराल-गढ़वा की जनता की चिर-परिचित मांग पूरी हुई। Meral Railway Station पर सांसद वीडी राम ने हरी झंडी दिखाकर टेªन को रवाना किया।
मौके पर सांसद ने कहा कि लगातार प्रयासों के फलस्वरूप रांची-चोपन एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 18613/18614 का Meral Railway Station पर आज से ठहराव हो गया। हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।
ट्रेन का ठहराव Meral Station पर कराने के लिए मेराल गढ़वा की जनता द्वारा लगातार मांग की जा रही थी। इस संबंध में उन्होंने लोक सभा में शून्यकाल के दौरान एवं नियम 377 के तहत मामले को उठाया था।
इसके साथ-साथ मंडल रेल प्रबंधक धनबाद, महाप्रबंधक हाजीपुर जोन (Hajipur Zone) को पत्राचार किया एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर मांग की थी। इस ट्रेन के मेराल रेलवे स्टेशन पर ठहराव होने से यात्रियों के आवागमन में सहुलियत होगी।