डकैती की घटना को अंजाम देकर फरार दो आरोपी गिरफ्तार, हथियार बरामद

Central Desk
1 Min Read

Koderma News: कोडरमा (Koderma ) पुलिस ने डकैती कांड के फरार दो अभियुक्तों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। इनमें अभिषेक शर्मा और पप्पु शर्मा शामिल हैं।

इनके पास से एक लोडेड कट्टा (Loaded Pistol), 3.15 बोर का एक कारतूस और ओप्पो कम्पनी का मोबाईल बरामद किया गया है। यह जानकारी गुरुवार को प्रेस वार्ता में SP अनुदीप सिंह ने दी।

SP ने बताया कि उन्हें एवं SP गिरिडीह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर दोनों पुलिस अधीक्षक आपस में समन्वय स्थापित कर छापामारी की।

इस दौरान घर से काण्ड के अप्राथमिकी अभियुक्त अभिषेक शर्मा और पप्पु शर्मा दोनों ग्राम चचघरा थाना जमुआ, जिला गिरिडीह (Giridih) को पकड़ा गया।

देषी कट्टा एवं कारतूस के संबंध में पकड़ाये गये व्यक्ति से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि देशी कट्टा एवं जिंदा कारतूस उनके पास पहले से ही है, जिसका उपयोग कर तिलैया थाना में डकैती (Robbery) की घटना को अंजाम दिये थे। इस संबंध में जमुआ थाना में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article