Ranchi Mini Liquor Factory: सुखदेव नगर थाना (Sukhdev Nagar Police Station) पुलिस ने मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा किया है।
Sukhdev Nagar थाना क्षेत्र के यमुना नगर स्थित एक घर में पुलिस ने छापेमारी की, जहां से पुलिस ने अवैध विदेशी शराब पैक करते विनोद भगत नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
जबकि एक अन्य आरोपित मोटू महतो उर्फ रंजीत यादव भागने में सफल रहा। फरार आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
कोतवाली DSP प्रकाश सोए ने शुक्रवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में अवैध नकली विदेशी शराब (Foreign Liquor), खाली बोतल, रैपर, झारखंड सरकार का नकली बारकोड, लोगो, शराब के बोतल का खाली ढक्कन सहित अन्य सामान बरामद किए गए हैं।
DSP ने बताया कि यमुना नगर स्थित एक घर में मिनी शराब फैक्ट्री संचालित हो रहा था। सस्ते शराब को खरीद कर महंगे शराब के बोतलों में भरकर झारखंड सरकार का स्टीकर लगाकर बेचने का काम किया जा रहा था। पुलिस मामले में शामिल शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
उन्होंने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के मद्देनजर पूरे क्षेत्र में विधि व्यवस्था, शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए अवैध शराब, आग्नेयास्त्र और मादक पदार्थ की बरामदगी के लिए वरीय पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया है।