Modi Govt. on Social Media : अचानक मोदी सरकार (Modi Govt) का सोशल मीडिया पर बड़ा एक्शन। सरकार ने सोशल मीडिया अकाउंट, OTTऔर कई वेबसाइट पर बड़ी कार्रवाई की है।
सूचना एवं ब्रॉडकास्ट मंत्रालय (Ministry of Broadcast) ने 18 OTT, 19 Website, 10 Apps और 57 सोशल मीडिया हैंड्ल को ब्लॉक किया है।
इन सभी पर अश्लील कंटेंट परोसने का आरोप है। सरकार की ओर से इन्हें कई बार चेतावनी भी दी गई थी लेकिन इनकी कानों में जूं तक नहीं रेंग रहे थे।
जिन सोशल मीडिया अकाउंट को ब्लॉक किया गया है उनमें 12 Facebook के, 17 X के, 16 Instagram और 12 YouTube के अकाउंट शामिल हैं।
57 सोशल मीडिया अकाउंट को डिसेबल कर दिया गया
इन प्लेटफॉर्म, अकाउंट, Apps और Website पर IT अधिनियम, भारतीय दंड संहिता और अशोभनीय प्रतिनिधित्व का उल्लंघन करने वाली सामग्री महिला (Prohibition) अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
जिन Apps पर कार्रवाई हुई है उनमें से 7 Google Play Store पर थे और 3 App के App स्टोर पर थे। सभी 57 सोशल मीडिया अकाउंट को डिसेबल कर दिया गया है।
ब्लॉक किए गए OTT प्लेटफार्म के नाम
Dreanu Filma
Yesma
Uncut Adda
Neon X VIP
Besharams
Hunters
Rabbit
Tri Flicka
X Prume
Xtramood
MoodX
Mojflis
Het Shots VIP
Fugi
Chikoolin
Prime Play
Ministry of I&B blocks 18 OTT platforms for obscene and vulgar content after multiple warnings; 19 websites, 10 apps, 57 social media handles of OTT platforms blocked nationwide, says the government. pic.twitter.com/03ojj3YEiF
— ANI (@ANI) March 14, 2024