Tej Pratap Yadav’s Health Deteriorated: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के पुत्र और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) की शुक्रवार को अचानक तबियत बिगड़ गई। उन्हें तत्काल पटना के एक निजी अस्पताल लाया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
बताया जाता है कि Tej Pratap Yadav ने दोपहर में सीने में दर्द की शिकायत की। इसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया। उन्होंने Low Blood Pressure की बात चिकित्सकों को बताई है। चिकित्सकों की टीम उनकी जांच कर रही है।
उल्लेखनीय है कि तेज प्रताप अपने भक्तिभाव के लिए समर्थकों में प्रिय हैं। उनकी तबियत बिगड़ने की खबर के बाद बड़ी संख्या में समर्थक अस्पताल पहुंचने लगे हैं।