Ranchi ACB: रांची के भ्रष्टाचार निगरानी ब्यूरो (ACB) मुख्यालय में शुक्रवार को Blood Donation Camp का आयोजन किया गया।
इस कैंप में DG अनुराग गुप्ता, DIG शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल, SP अंजनी कुमार झा सहित कुल 26 पदाधिकारी और पुलिसकर्मीयो ने रक्तदान किया।
यह रक्तदान सदर अस्पताल के तत्वाधान में Thalassemiaऔर Anemia से ग्रसित लोगों को सहायता के लिए किया गया।