Congress Leader Rajesh Thakur Targeted BJP: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर (Rajesh Thakur) ने कहा कि BJP पहले चंदा लेती है और धंधा देती है।
उन्होंने कहा कि BJP की नीति रही है राम नाम जपना, पराया माल अपना और इसी तर्ज पर BJP नेताओं ने गैंग बनाकर Electoral Bond के जरिए रकम की वसूली की है। ठाकुर शुक्रवार को रांची के कांग्रेस भवन में संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे।
राजेश ठाकुर ने कहा…
ठाकुर ने कहा कि 15 फरवरी को इलेक्टोरल बॉन्ड को असंवैधानिक घोषित करने वाले Supreme Court के फैसले के बाद से केंद्र की BJP सरकार SBI के माध्यम से लगातार इस बात को सामने आने से रोकने या देरी करने की कोशिश कर रही थी। क्योंकि, इलेक्टोरल बॉन्ड के घोटाले सामने आने से प्रधानमंत्री के भ्रष्टाचार के मामले में दोहरी नीति का पर्दाफाश न हों।
उन्होंने कहा आश्चर्य की बात यह है कि 20 फरवरी को ED, CBI और IT विभाग के छापे या जांच के तुरंत बाद 30 कंपनियों से BJP को 335 करोड़ रुपये तक का चंदा मिलना यह साबित करता है कि BJP संवैधानिक संस्थाओं को इस्तेमाल डरा-धमका कर हफ्ता वसूली में लगी है।
मोदी ने 10 वर्षों में एक भी पत्रकार वार्ता नहीं किया
ठाकुर ने कहा कि सेबी ने जिन चार कंपनियों को फर्जी (स्मॉल कंपनीज) बताया है, उनसे BJP ने 4.9 करोड़ का चंदा क्यों लिया? इन कंपनियों के माध्यम से BJP के पास किसका काला धन आया?
कोरोना जैसी बड़ी महामारी में मोदी सरकार ने टीके बनाने का एकमात्र अधिकार सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को दिया। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने भी 50 करोड़ का चंदा दिया। इससे भी मन नहीं भरा तो बूस्टर डोज लगवाया।
उन्होंने कहा कि जिसका परिणाम यह देखने को मिला रहा है कि युवा और बुजुर्ग को हार्ट अटैक हो रहे हैं। मोदी को इसका जवाब देना पड़ेगा। मोदी ने 10 वर्षों में एक भी पत्रकार वार्ता नहीं किया। सिर्फ अपने मन की बात की और मनमानी की।
2019 के बाद से BJP को 6,000 करोड़ से अधिक का दान
ठाकुर ने कहा कि तमाम परंपराओं को दरकिनार करते हुए चुनाव आयोग आनन-फानन में आचार-संहिता लागू करने की घोषणा इसलिए कर रही है कि BJP के इलेक्टोरल बॉन्ड पर भ्रष्टाचार को लेकर जन आंदोलन न हो और ना ही मीडिया में इस पर कोई बहस हो।
उन्होंने कहा कि 1,300 से अधिक कंपनियों और व्यक्तियों ने इलेक्टोरल बॉन्ड के रूप में दान दिया है, जिसमें 2019 के बाद से BJP को 6,000 करोड़ से अधिक का दान शामिल है।
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव सह मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा, संगठन महासचिव अमुल्य नीरज खलखो, मीडिया चेयरमैन सतीश पॉल मुंजनी, प्रवक्ता जगदीश साहु उपस्थित थे।