Ranchi-Banaras Vande Bharat Train: रांची से बनारस (Ranchi-Banaras) के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) का सामान्य परिचालन 18 मार्च से किया जायेगा।
ट्रेन को 12 मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। ट्रेन का ठहराव और समय निर्धारित कर दिया गया है।
ऐसे में अब ट्रेन का ठहराव गोमो और पारसनाथ में करने की मांग की गयी है। इस संबंध में गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र भेजकर ठहराव की अनुशंसा की है।
सांसद के प्रस्ताव पर रेल मंत्री की स्वीकृति की मुहर लग गई तो ठहराव शुरू हो जायेगा। Gomo में ठहराव से धनबाद व आसपास के यात्री भी वंदे भारत की सवारी कर सकेंगे। ट्रेन का परिचालन गुरुवार छोड़कर सप्ताह में छह दिन किया जायेगा।
ट्रेन 20887 रांची-वाराणसी Vande Bharat Express Ranchi से सुबह 5:10 बजे खुलकर दोपहर एक बजे वाराणसी पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 20888 वाराणसी-रांची वंदे भारत Varanasi से शाम 4: 05 बजे खुलकर रात 11: 55 बजे रांची पहुंचेगी।