Chandil Dead Body: सोमवार की सुबह चांडिल (Chandil ) थाना क्षेत्र में रसूलिया पंचायत (Rasuliya Panchayat) के सुकसारी स्थित छोटा तालाब में पानी पर तैरती एक डेड बॉडी मिली।
जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण तालाब के पास पहुंचे तुम मृतक की पहचान हाथीनादा गांव के 31 साल के थुमु मांझी के रूप में हुई। ग्रामीणों ने बताया की थुमु मिर्गी (Thumu Epilepsy) की बीमारी से ग्रसित था।
ग्रामीणों में इसकी सूचना तत्काल चांडिल थाना की पुलिस को दी।
तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और Dead Body को अपने कब्जे में लेकर Post Mortem के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांंच कर रही है।