Home Secretary Vandana Dadel: मंगलवार को चंपई सोरेन सरकार ने चुनाव आयोग (EC) की सहमति से वंदना दादेल (Vandana Dadel) को होम सेक्रेटरी (Home Secretary) की कमान सौंपी है।
वर्तमान में वंदना वन एवं पर्यावरण विभाग की प्रधान सचिव हैं। उनके पास कैबिनेट का भी अतिरिक्त प्रभार है। चुनाव आयोग की सहमति के बाद कार्मिक विभाग ने मंगलवार को इसका आदेश जारी कर दिया।
गौरतलब है कि सोमवार को चुनाव आयोग ने झारखंड सहित 6 राज्यों के गृह सचिव को सोमवार को पद से हटा दिया था।
इसके बाद कार्मिक विभाग झारखंड ने गृह सचिव के पद के लिए वंदना दादेल, मनीष रंजन और अबू बकर सिद्दीकी के नाम आयोग को भेजे थे। इनमें से वंदना दादेल का चयन किया गया।